इस हॉट स्विमर ने किया वो काम कि मची हाय तौबा, पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

Source:

लुआना अलोंसो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। कई तस्वीरों में वह बिकनी पहने नजर आ रहीं है।

Source:

लुआना अलोंसो ने अपने शरीर पर ओलंपिक के रिंग वाला टैटू बनवाया था। बताया जा रहा है कि उसके चलते भी वह चर्चा में आईं हैं।

Source:

लुआना अलोंसो ओलंपिक गांव से विवादास्पद तरीके से बाहर निकलने के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने देश के बजाय अमेरिका के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

Source:

20 साल की अलोंसो ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने पैराग्वे और अमेरिका के मजबूत संबंधों का हवाला दिया है।

Source:

अलोंसो ने कहा, "मैं अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।" उन्होंने वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में 2021-2022 तक पढ़ाई की है। सदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी (SMU) के लिए तैराकी की है।

Source:

अलोंसो ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया था। इसके बाद भी पैराग्वे ओलंपिक समिति (सीओपी) और उनके साथियों के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण लग रहे थे।

Source:

अलोंसो ने सोशल मीडिया पर COP के अपने एथलीटों के साथ व्यवहार की आलोचना की। उनकी उपलब्धियों को कम आंकने व सहायता देने के बजाय प्रायोजकों पर बहुत अधिक निर्भर रहने का आरोप लगाया।

Source:

अलोंसो को "अनुचित" आचरण के कारण ओलंपिक विलेज से निकाला गया है। इसमें डिज्नीलैंड की यात्रा करने और एथलीटों का ध्यान भंग करने वाले खुले कपड़े पहनना शामिल है।

Source:

Thanks For Reading!

सेब से ज्यादा सेहतकारी है रोज सुबह इस फल को खाना

Find Out More